Jaunpur News : ​शौर्य, साधना व सेवा समर्पण का अप्रतिम उदाहरण हैं अहिल्याबाई होल्कर: रमेश

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ब्लॉक सभागार में बुधवार को पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की स्मृति में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा मौजूद रहे। श्री मिश्रा ने लोकमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि लोकमाता ने अपना पूरा जीवन समाजहित में समर्पित किया। महिला सशक्तिकरण की मिसाल रहीं। साथ ही अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपे। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लवकुश सिंह, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, प्रधान आजाद सिंह, सचिव प्रदीप कुमार, शेष नारायण मौर्य, युवा कल्याण अधिकार पंकज सिंह, अमरनाथ निषाद, राहुल मिश्रा, धीरज चौबे, वीरेन्द्र पाल आदि मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post