तेजीबाजार, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में मूलचंद्र विश्वकर्मा की पुत्री की शादी थी। बारात आयी और इसी बीच किसी बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग अस्पताल में भर्ती है। बताते हैं कि 23 मई को पिपरी गांव निवासी मूलचंद्र विश्वकर्मा की लड़की की शादी थी, जिसमें सभी नात- रिश्तेदार मौजूद थे। वहीं हैदरपुर निवासी राम उजागर विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ आए हुए थे। किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई, मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। हादसे में रणजीत पुत्र रामअजोर विश्वकर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं अमरचंद्र विश्वकर्मा और इनकी मां को भी लोगों ने मारा पीटा इन दोनों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही डायल 102 और थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर विवाह संपन्न करवाया। वहीं राम उजागर विश्वकर्मा पुत्र लुरखुर विश्वकर्मा निवासी हैदरपुर ने कपूरचंद्र, लकी, अशोक और राजन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने कार्रवाई करते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल सभी आरोपियों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
Jaunpur News : बारात में हुई मारपीट, एक की मौत, दो हॉस्पिटल में भर्ती
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق