मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा जमुआं अन्तर्गत कथावाचक अर्पण पाण्डेय जी महाराज वृंदावन धाम से जौनपुर जमुआ गांव में आकर एक सप्ताह श्रीमद्भागवत पुराण कथा को सुनाएं। कथा के आयोजक डॉ. सुरेश कुमार दुबे और डॉ. सोमेश कुमार दुबे रहे। इसी दौरान ज्ञान शक्ति सेवा फाउंडेशन नई दिल्ली के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमानंद शुक्ल के द्वारा कथावाचक श्री अर्पण पाण्डेय जी महाराज को साल 2025 का सर्वश्रेष्ठ कथावाचक सम्मान देकर सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र व सम्मान पत्र, प्रतीक चिह्न, मेडल, मोमेंटो और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। सम्मान की कड़ी में समाज सेवा के लिए सदैव अग्रसर रहने वाले डॉ. सुरेश कुमार दुबे को राष्ट्रीय गौरव सम्मान, डॉ. सोमेश दुबे को राष्ट्रीय गौरव और विद्यावाचस्पति सम्मान देकर सम्मानित किया गया। डायरेक्टर और सभी सदस्यों ने सभी सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षकों और कथावाचक को दिल की अनंत गहराइयों से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए गर्व महसूस किया। डॉ. परमानंद शुक्ल ने संवाददाता से बातचीत के दौरान सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एक महान कथावाचक को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। इससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
Jaunpur News : ज्ञानशक्ति सेवा फाउंडेशन ने सर्वश्रेष्ठ कथावाचक का दिया सम्मान
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق