जौनपुर। नगरके सीहीपुर मुरादगंज स्थित देव एलायड हेल्थ इंस्टीट्यूट में दीक्षांत समारोह एवं विदाई समारोह का आयोजन हुआ जहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद ब्लॉक प्रमुख खुटहन बृजेश यादव ने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। छात्रों से कहा कि जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत के साथ अनुशासन अति आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक डॉ. मो. अयूब ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है। जिसने भी मेहनत किया है, वह जीवन में अवश्य सफल हुआ है। प्रधानाचार्य डॉ. आरपी यादव ने कहा कि गुरु अपने शिष्य को हमेशा अपने से ऊपर बनाना चाहता है। जब आदमी हिम्मत करता है तब परमात्मा भी उनकी मदद करते हैं। मेहनत का फल हमेशा रंग लाता है। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्रा प्रियांशी शर्मा एवं अंशिका दूबे ने गीत प्रस्तुत करके किया। तत्पश्चात इंस्टीट्यूट के छात्र एवं छात्राओं ने बैच लगाकर एवं माल्यार्पण करके अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां ग्रुप डांस छात्रा संध्या, आंचल, प्रिस्या डीएमएलटी प्रथम वर्ष ने अच्छा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जूही विश्वकर्मा, अंशिका शर्मा, आकांक्षा यादव, प्रिस्या, गरिमा, शिक्षा सिंह आदि ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्र—मुग्ध कर दिया। अतिथियों ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। उप प्राचार्य डॉ. लालमणि विश्वकर्मा ने आगंतुकों एवं बच्चों का स्वागत किया। कार्यक्रम आयोजन में शिवांश सिंह, शिवांशु प्रताप सिंह, निकिता यादव, बिनु तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर 10 छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी जिसमें डीएमएलटी और बीएमएलटी शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर एचओडी एमएलटी विभाग डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. शुभेंद्र सविता, डॉ. शैलेन्द्र यादव, डॉ. विजय यादव, डॉ. संजीव सिंह, अंजली भारती, सुरेश यादव, विजय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : देव एलायड हेल्थ इन्स्टीट्यूट में दीक्षांत समारोह एवं विदाई समारोह आयोजित
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق