सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लपरी गांव में रविवार को एडीएम भू—राजस्व ने किसानों के साथ प्रतिकर भुगतान के संदर्भ में बैठक किया। स्थानीय थाना क्षेत्र के लपरी गांव में रविवार को दोपहर में एडीएम भू राजस्व अजय अम्बष्ट ने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर पड़ी हुई आपत्तियों का सुनवाई करके मौके पर निस्तारण किया। साथ ही प्रतिकर भुगतान को देने के लिए किसानों को अवगत भी कराया। इस मौके पर एडीएम ने कहा कि बहुत जल्द गाइड लाइन का पालन करते हुए सम्बंधित किसानों को प्रतिकर भुगतान कर दिया जाएगा। एडीएम भू राजस्व ने बताया कि बैठक में किसानों के साथ बैठकर आपत्तियों की सुनवाई की गई जिसमें मौके पर 14 पड़ी हुई आपत्तियों की सुनवाई की गयी। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : लपरी में प्रतिकर भुगतान के संदर्भ में एडीएम ने किसानों संग की बैठक
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق