सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित अरसिया पुलिस चौकी के पास अनियन्त्रित बाइक आटो से टकरा गई जहां स्थानीय सारीजहांगीरपट्टी निवासी उपेन्द्र तिवारी पुत्र चन्द्रशेखर तथा देव नारायण पुत्र हीरा वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों द्वारा सरकारी एम्बुलेंस से दोनो को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां दोनों की गम्भीर हालत देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Jaunpur News : आटो से टकराई अनियन्त्रित बाइक, दो युवक जख्मी
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق