सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र स्थित भुसौड़ी गांव के एक पशुपालक के भैंस के बच्चे के गले और नाभि से रविवार को पशु चिकित्सक द्वारा सफल सर्जरी करके 900 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया जिसे देखकर पशुपालक समेत अन्य लोग अवाक रह गये। मालूम हो कि उक्त गांव निवासी पशुपालक विनय सिंह के भैस के उस बच्चे के गले और नाभि में ट्यूमर की शिकायत थी। शुरूआती दौर में गले में हुये ट्यूमर का उसने इधर—उधर का उपचार कर ठीक करने का प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली, बल्कि उसके नाभि में भी ट्यूमर निकल आया। ट्यूमर में बढ़ोतरी होने के साथ ही वह कमजोर होती चली जा रही थी और भोजन निगलने में उसे परेशानी होती थी। अन्ततः उसने चिकित्सा के क्षेत्र में जाने—माने पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल से सम्पर्क साधा जिस पर रविवार को उसके गले और नाभि से सर्जरी कर ट्यूमर निकाला गया। गले से निकले ट्यूमर का वजन जहां लगभग सात सौ ग्राम का रहा, वहीं नाभि से 2 सौ ग्राम का ट्यूमर निकाला गया जिसे देखकर पशुपालक समेत अन्य लोग अवाक रह गये। बहरहाल सर्जरी के बाद बच्चा सामान्य अवस्था में हो गया। पशुपालक समेत अन्य लोगों ने राहत की सांस ली।
Jaunpur News : डा. आलोक पालीवाल ने भैंस के बच्चे की सर्जरी करके निकाला ट्यूमर
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق