सरायख्वाजा, जौनपुर। विकास खंड करंजाकला क्षेत्र के सोमवार को ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय मंगदपुर पहुंचकर बच्चों से जानकारी लिए कि फल में क्या दिया गया तो बच्चों ने बताया कि गला हुआ केला मिला। उन्होंने जब प्रधानाध्यापक से इसकी जानकारी लेनी चाही तो प्रधानाध्यापक धमकी देते कहा कि जहां भी शिकायत करनी है, कर लीजिए, कुछ कर नहीं पाएंगे।
बता दें कि ग्राम प्रधान राजकुमार सोनकर ने खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार के ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत की और मौके पर गला केला दिखाये तो खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता से न लेकर ग्राम प्रधान से कहा कि रास्ते में बदला जा सकता है। केला तो प्रधान ने विद्यालय में बनाए हुए वीडियो को दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने मीटिंग का हवाला देते हुए अपने ऑफिस से चले गए।ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि अगर खंड शिक्षा अधिकारी इस शिकायत को गंभीरता से लेते तो बच्चों को गला हुआ केला नहीं मिलता। बच्चों को गला केला खिलाकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी आला अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार को जानकारी लेने के लिए संपर्क किया तो संपर्क नहीं हुआ।
إرسال تعليق