Jaunpur News : श्याम दरबार में भाई व जानकी संग विराजमान हुये प्रभु श्रीराम

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खानापट्टी गांव में श्रीराधा कृष्ण मंदिर में शुक्रवार को भव्य धार्मिक आयोजनों व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम, माता जानकी एवं लक्ष्मण जी की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा विधि—विधान से किया गया तो घंटा, घड़ियाल व शंखनाद के साथ जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। भक्तिमय माहौल में ग्रामीणों ने हवन पूजन कर मनोकामना पूर्ण करने हेतु यज्ञ में आहुति दी। मंदिर परिसर में सुबह से ही विद्वानों द्वारा पूजन अर्चन किया गया। उसके बाद तीनों मूर्तियों को दूध व गंगाजल से स्नान कराया गया। निर्धारित समय पर तीनों मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा हुआ।
मुख्य यजमान उदयराज सिंह सपत्नीक यज्ञ कुंड में आहुति दी। इसके पहले एक वाहन को रथ का स्वरूप देकर उसमें प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण जी की मूर्तियों को रखकर आकर्षक ढंग से सजाकर गांव के ग्राम देवता मंदिर से 5 मंदिरों राधा कृष्ण भोलेनाथ मंदिर, विश्वम्भर नाथ मंदिर, ओंकारेश्वर धाम मंदिर, दीनदयाल धाम तक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान जय श्रीराम का उद्घोष लोग करते रहे। शोभायात्रा पुनः श्रीराधा कृष्ण मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। देर शाम को भजन कीर्तन के साथ लोगों ने विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। पूरे मंदिर को आकर्षक झालरों व फूलों से सजाया गया था।
इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, प्रधानपति सुशील सिंह, मनोज सिंह फौजी, सुरेन्द्र सिंह, राजीव सिंह, सुनील सिंह, शरद सिंह, रतन सिंह, पिंटू सिंह, रोहित सिंह, कृष्णा सिंगी, शैलेंद्र सिंह, आनंद सिंह, बाहुल सिंह, अमन सिंह, सौरभ सिंह, मनीष सिंह सहित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post