Jaunpur News : ​बदलापुर सरकारी अस्पताल के मरीजों से डीएम ने ली जानकारी

बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण, पैथोलॉजी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से संवाद करते हुए पूछा कि अस्पताल में बाहर की दवा लिखी जाती है कि नहीं जिस पर मरीजों ने बताया कि बाहर की दवा नहीं लिखी जाती है। पैथोलॉजी कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि आज अभी तक कुल 155 जांच की गई है। उन्होंने मरीजों से अस्पताल द्वारा प्रदान कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाहर की दवा न लिखी जाए। अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए तथा चिकित्सक समय से अस्पताल में उपस्थित रहे। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय दुबे, फार्मासिस्ट लकी शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم