जौनपुर। बनारस के बी.एच.यू. स्थित गोपाल उपवन में ऑर्गनाइजर शाहबान ख़ान ने ग्लैमरस प्रोडक्शन द्वारा मिस एंड मिस्टर इंडिया यूनिवर्स मॉडलिंग शो ऑर्गनाइज किया गया जहां काशी में रहते हुए अलग-अलग विधाओं में कीर्तिमान स्थापित करने वालो को "काशी गौरव अवार्ड" से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जौनपुर के उभरते सितारे स्वराम शर्मा को हिंदी सिनेमा में उनकी प्रगति और आने वाली फ़िल्म "ब्लड मून" को देखते हुए बेस्ट एक्टर व फिल्मेकर के तौर पर चीफ़ गेस्ट सानिया चधारी, मिस इंडिया (पंजाब) द्वारा काशी गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Jaunpur News : जौनपुर के स्वराम शर्मा को मिला “काशी गौरव अवार्ड”
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق