Jaunpur News : ​डीजे को लेकर बराती-घराती पक्षों में जमकर हुई मारपीट

शाहगंज, जौनपुर। नगर के शाहपंजा मोहल्ला स्थित एक मैरेज लान में आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र से आई बारात में देर रात एक बजे डीजे बजाने को लेकर वर और वधू पक्ष के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। हालात को काबू करने के लिए कोतवाली पुलिस और सरपतहा थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। घायलों का उपचार मोहल्ले के एक निजी चिकित्सक से कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाह सम्पन्न कराया।
जानकारी के अनुसार नगर से सटे खरौना गांव निवासी राजभर परिवार के बेटी की बारात आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र से पहुंची थी। बारात नगर में घूमते हुए मैरेज हाल पहुंची, जहां द्वारचार के बाद डीजे पर बारात पक्ष के लोग नाच रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर बराती-घराती पक्ष के बीच कहासुनी के दौरान कुछ लड़कों ने डीजे संचालक को पीट दिया। जिसपर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कुछ महिला समेत दर्जनभर लोग घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने लान की कुर्सियों को भी नहीं बख्शा। सूचना पर पहुंची दो थानो की पुलिस ने किसी तरह से मामला शान्त कराया। पुलिस और मैरेज हाल संचालक ने दोनों पक्षों के घायलों का इलाज पल्थी रोड स्थित एक निजी चिकित्सक से कराकर मामले को रफा-दफा कराया। प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाबत किसी भी पक्ष के द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم