Jaunpur News : ​मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना में जिला प्रदेश में अव्वल

जौनपुर। जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के सम्बन्ध में कलेक्ट्रट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत 597 आवेदन स्वीकृत हुए है और 475 युवाओं को लोन वितरित कराकर जनपद प्रथम स्थान पर है। कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में और अधिक गति प्रदान करने के उददेश्य से लाभार्थियों और बैंकर्स के बीच समन्वय के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें लाभार्थियों और बैंकर्स के बीच संवाद कराया गया और ऋण वितरण में आने वाली समस्याओं हेतु सम्बन्धित बैंक के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बैंक के जो अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य नही कर रहे है उन्हे चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी और जिन्होने अच्छा कार्य किया है उन्हे उनके प्रदर्शन के आधार पर एबी और सी कैटेगरी में चयन करते हुए सम्मानित सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने रविन्द्र कुमार यादव, सदानन्द शर्मा, प्राची गुप्ता, अनिरूद्व पाडेय, और प्रकाश चन्द्र को ऋण प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उन्होंने बडौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबन्धक शंकरगज बबिता गौड, करंजाकला के राजीव यादव और चाचकपुर के ललिता, यूबीआई के शाखा रामपुर के प्रबन्धक अभिजित आर्य, रामनगर भडसरा के रजनीश कुमार और कजगांव के अनुराधा चौहान, शाखा प्रबन्धक स्टेट बैंक आफ इण्डिया टीडी कालेज के गिरीश कुमार यादव को अंगवस्त्रम और मिष्ठान देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के युवा इस अभियान के माध्यम से लाभान्वित होंगे तथा रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ेंगे और जनपद के विकास मे सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, एलडीएम, प्रबन्धक गौरव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم