Jaunpur News : ​हरी सब्जियों को प्रयोग करने के लिए दिया गया बढ़ावा

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के द्वारा उनके शासकीय आवास पर आर्गैनिक विधि से उत्पादित सब्जियां जैसे टमाटर, बैगन, कद्दू आदि को बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय करंजाकला के लिए उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही पनीर भी उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बेसिक शिक्षा के बच्चों को हरी सब्जियों को प्रयोग करने के लिए बढ़ावा दिया गया। पूर्व में भी जिलाधिकारी के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जलालपुर और धर्मापुर को दिया जा चुका है। डीएम के द्वारा उपलब्ध कराई गई खाद्य सामाग्री को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय करंजाकला के वार्डेन को प्रदत्त कराते हुए निर्देशित किया गया कि डीएम की मंशा है कि छात्राओं के स्वास्थ्य, खान-पान और पठन-पाठन का विशेष ध्यान रखा जाये। उनके भोजन में मौसमी सब्जियां दी जाये, जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم