महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के बदलापुर तहसील से सटे गांव ग्रामसभा डड़वा में निषाद बस्ती में अभी भी अंधेरा कायम है। ग्रामीणों ने बताया कि 7 साल पहले बस्ती में बिजली लगाने के लिए विभाग द्वारा विद्युत पोल तो लगा दिए गए लेकिन अभी तक गांव में बिजली नहीं पहुंची है। जहां तार ट्रांसफार्मर लगाना मानो भूल ही गए हैं, वहीं ग्रामीण अंधेरे में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। खेती सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है। एक तरफ सरकार जहां ग्रामीण विकास की बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं उन दावों की स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता का पोल खोलता यह निषाद बस्ती का गांव जहां 200 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। जिनका कोई जनप्रतिनिधि या प्रशासन सुध लेने वाला नहीं है। सूरज ढलते ही पूरी निषाद बस्ती अंधेरे में डूब जाती है। जैसे तैसे व्यवस्था से जीवन जी रहे थे।
ग्रामीण राजाराम निषाद आदि ने बताया कि इस परेशानी की शिकायत वर्तमान बदलापुर विधायक से की गई बावजूद सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। वहीं थक—हारकर बैठ गए है। वहीं एक आखिरी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस बदलापुर में सामूहिक प्रार्थना पत्र दिया है। देखना यह है कि ग्रामीणों की परेशानी को प्रशासन कितनी सक्रिय लेता है। ऐसे में ग्रामीण में जनप्रतिनिधियों और विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र समाधान मांग किया।राजाराम निषाद, राजेश निषाद, सभाजीत निषाद, रामकरन, जिया लाल निषाद, माता प्रसाद, सुनील निषाद, लाल बहादुर निषाद, राजनाथ निषाद, संजय निषाद, विशेषनाथ निषाद, संजू देवी, राधिका देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी, निर्मला देवी आदि ग्रामीणों ने शासन—प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
إرسال تعليق