Jaunpur News : ​घर में घुसकर मां-बेटी समेत 5 को पीटा

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर छूंछा गांव में रविवार की सुबह लाठी-डंडों से लैस आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मां-बेटी और दो बेटों समेत 5 को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़िता पूनम मिश्रा का आरोप है कि हमलावरों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की, बक्से-अटैची और बर्तन बाहर फेंक दिए और शरीर से जेवरात चेन, अंगूठी, पायल और कान की बाली भी जबरन छीन ली। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया गया कि शनिवार रात भी दबंगों ने पूनम को धमकाया और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर से दरवाजा बंद कर बच गईं। अगली सुबह दबंगों ने एकजुट होकर हमला कर दिया और पूरे परिवार को मारा पीटा। घटना में 44 वर्षीय पूनम मिश्रा, 42 वर्षीय विवेकानंद, 20 वर्षीय श्रेयस, 17 वर्षीय श्रुअस और 13 वर्षीय सृष्टि घायल हो गए। इनमें सृष्टि की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विश्वास मिश्रा ने आरोप लगाया कि उनका परिवार पुश्तैनी मकान और आबादी की जमीन को लेकर दबंगों का दबाव और मारपीट झेल रहा है। इससे पूर्व भी चार दिन पहले उनके साथ मारपीट की गई थी जिसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि दबंगों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم