Jaunpur News : ​नाबालिग छात्रा को भगाने के आरोप 4 के विरुद्ध मुकदमा

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव निवासी दो दिन पूर्व 10वीं कक्षा की छात्रा के गायब होने के मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के चंदन नाविक पुत्र बांके लाल व तीन अन्य के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा के साथ नकद 50 हजार रुपये, सोने के चैन व अंगूठी भी ले जाने का आरोप है। इसके पहले भी आरोपी पर मारपीट की शिकायत दर्ज हो चुकी है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि चन्दन को भगाने में गांव के तीन अन्य  सुरेश कुमार, राधेश्याम, अभय ने भी सहयोग किया है। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और लड़की की तलाश की जा रही है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم