Jaunpur News : ​दम्पति सहित 3 लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के टेकारडीह गांव निवासी एक महिला की तहरीर पर दम्पति सहित तीन लोगों पर मारपीट गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। बीते मंगलवार को टेकारडीह गांव निवासी प्रभावती देवी ने कोतवाली में तहरीर दिया कि वह दिन मे 11 बजे अपने दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान गांव के ही चंद्रभूषण सिंह व उनकी पत्नी सुमन सिंह आकर गाली-गलौज देने लगे। विरोध करने पर कि गाली क्यों दे रहे हैं। इतने में सत्य प्रकाश उर्फ जियालु निवासी भी आ गए। आरोप है कि तीनों लोगों ने मिलकर उसे लात घूसों से मारा और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चंद्रभूषण सिंह उनकी पत्नी सुमन सिंह व सत्य प्रकाश उर्फ जीआलू निवासी टेकारडीह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم