Jaunpur News : ​संस्कार भारती का 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला शुरू

जौनपुर। जनपद की सांस्कृतिक एवं साहित्य क्षेत्र की अग्रणी संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का शुभारम्भ बीआरपी इंटर कालेज के सभागार में हुआ। इस मौके पर सर्वप्रथम नटराज पूजन एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सरस्वती वन्दना एवं संस्कार भारती ध्येय गीत की प्रस्तुति के उपरान्त ऋषि जी ने अतिथि परिचय कराया।उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ तेज सिंह ने संस्कार भारती के प्रयासों की प्रशंसा किया। साथ ही कहा कि संस्कार भारती अपने मूल को जीवंत करने का कार्य कला एवं साहित्य के माध्यम से करती आ रही है जो बहुत ही सराहनीय है।
संस्कार भारती काशी प्रान्त के महामंत्री सुजीत जी ने संस्कार भारती के उद्देश्यों से लोगों का मार्गदर्शन किया। साथ ही कहा कि संस्कार भारती का उद्देश्य कला के विविध आयामों के माध्यम से नई पीढ़ी को परिचित कराना व समाज को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना है। इस वर्ष बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश व संस्कार भारती जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय कथक कार्यशाला साथ ही राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ व संस्कार भारती जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन बीआरपी इण्टर कालेज में प्रारम्भ हुआ। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
संस्कार भारती जौनपुर के संरक्षक डॉ अरुण मिश्रा ने कहा कि नई पीढ़ी के व्यक्तित्व विकास में कार्यशाला का महत्वपूर्ण स्थान है। साथ ही आग्रह किया कि अभिभावक मोबाइल का उपयोग स्वयं भी कम करें और अपने बच्चों को विषय से संबंधित कार्यों हेतु प्रयोग करने को दें। कला आनंद प्रदान करती है।
कथक कार्यशाला की प्रशिक्षिका वसुधा जी ने बच्चों को कथक के प्रारंभिक चरण की जानकारी दिया। चित्रकला कार्यशाला के प्रशिक्षक रविकान्त जी ने प्रशिक्षुओं को कला से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान किया।
इस अवसर पर राजकमल जी, मनीष अस्थाना, आशीष श्रीवास्तव, बालकृष्ण साहू, आलोक रंजन, सुप्रतीक गुप्ता, मयंक नारायण, राजेश किशोर, राजेश अग्रहरि, अजय साहू, अवधेश श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, सुषमा गुप्ता, आकाश सेठ, अरुण केशरी, विष्णु गौण, नरेंद्र पाठक, अतुल सिंह, रोहित राव सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم