Jaunpur News : ​दुर्घटना में घायल तीसरे युवक की 19 दिन बाद उपचार के दौरान हुई मौत

धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में बीते 19 अप्रैल को पचहटियां से बर्थडे पार्टी मना कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की जहां मौत हो गई थी, वहीं एक अन्य की गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज शहर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार की रात इलाज के दौरान उक्त युवक ने भी दम तोड़ दिया।
मालूम हो कि बीते 19 अप्रैल को रात में 11 बजे जलालपुर थाना क्षेत्र के मसूदपुर कबूलपुर के अर्जुन चौहान, विनोद चैहान और महेश चौहान एक बाइक से पचहटियां से बर्थडे पार्टी से वापस घर लौट रहे थे रात के करीब 11 बजे विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया था जिससे विनोद चौहान और अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई थी।
वहीं महेश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका शहर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार को रात को घायल महेश चौहान (26) ने 19 दिन बाद दम तोड़ दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि मृतक महेश चौहान के परिजनों ने अपनी स्वेच्छा से पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव का दाह संस्कार कर दिया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم