Jaunpur News : ​प्रेम प्रपंच में पड़ोसियों में हुई मारपीट, महिलाओं सहित 12 गिरफ्तार

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हरजूपुर गांव में शुक्रवार को प्रेम प्रपंच को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी नाजनीन पत्नी असलम की नाबालिग पुत्री से पड़ोसी अनवर के नाबालिग पुत्र से प्रेम सम्बन्ध हो गया था। वे दोनों मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी। इस बात की जानकारी जब नाजनीन को हुई तो वह अनवर के पास शिकायत करने गई जहां अनवर ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग जमा हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी।
घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी मनोज राय मयफोर्स मौके पर पहुंच गये।उन्होंने एक पक्ष के नाजनीन, आस्मिन पत्नी इजहार, प्रिया उर्फ गुड़िया बानो पुत्री इजहार, संजय मौर्य पुत्र राधेश्याम मौर्य, उनकी पत्नी प्रमिला मौर्या तथा दूसरे पक्ष के अनवर, उनकी पत्नी शकीना, पुत्रों शमशाद, मुन्ताज, अफसर, सरवर, आफरीन पत्नी मुन्ताज को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करके सभी को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم