Jaunpur News : ​एक छत के नीचे महानगरों जैसी जांच की सभी सुविधाएं: डॉ. रविशंकर

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर-पॉलिटेक्निक चौराहा रोड गोमती होटल के निकट स्थित श्री पैथोलॉजी एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर में आधुनिक नवनीकृत लैब व अल्ट्रासाउंड का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएमए की अध्यक्ष डॉ शुभा सिंह, डॉ रजनीश श्रीवास्तव, डॉ स्मिता श्रीवास्तव व डॉ पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सेन्टर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह ने बताया कि इस लैब में बायोप्सी, एफएनएसी, बोन मैरो, इक्जामनेशन, हार्मोन्स, ट्यूमर, बच्चेदानी का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ओबरी (अंडाशय) कैंसर की स्क्रीनिंग होगी तथा समस्त जांच की सेवा उचित दर पर और एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। साथ ही अल्ट्रासाउण्ड संबंधित सभी जांच,पित्त की थैली, लीवर की जांच, संक्रमण रोग टीबी, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, फंगस आदि जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। डॉ. सिंह ने कहा कि पैसे के अभाव में किसी भी गरीब व असहाय मरीज की जांच नहीं रूकेगी। अब आपको किसी भी जांच के लिए बाहर महानगरों में जाने की जरूरत नहीं है। सभी जांचें हमारे इस लैब में होगी। मरीज सीधे लैब आकर जांच करा सकते हैं एवं डाक्टर से सम्पर्क कर अपनी समस्याएं बता सकते हैं। आए हुए सभी आगंतुओं का स्वागत सच्चिदानंद सिंह व संदेश सिंह ने किया और आभार पंकज सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ राकेश सिंह, डॉ इंद्र सिंह, डॉ आदित्य सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ लालजी पटेल, डॉ अभयराज सिंह, डॉ संजय श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह, करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, दीवा सिंह, संजय सिंह, विशाल सिंह, कृति सिंह, शैलेंद्र सोनकर, आकाश अंकुर, शिवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post