चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला जी महरानी पुरोहित परिवार ट्रस्ट शीतला चौकियां के चेयरमैन विद्याधर तिवारी उर्फ मन्नू गुरु ने चैत्र नवरात्रि पर 151 कन्याओं का पूजन किया। सभी कन्याओं को भोजन कराकर आशीर्वाद लिया गया। इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में एक माने जाने वाले मां शीतला चौकिया धाम में इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मकसद विश्व कल्याण की कामना है। समय-समय पर पूजन और धार्मिक काम करने से सनातन धर्म को और सबलता मिलती है। मां शीतला चौकियां से पूरे विश्व के साथ भारत देश के प्रत्येक निवासी के कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु और पुजारी लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : शीतला जी महरानी पुरोहित परिवार ट्रस्ट ने किया कन्या पूजन
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment