Jaunpur News : ​​अंतर्जनपदीय शातिर चोर तमंचा संग गिरफ्तार

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार को टिकरी कला नहर की पुलिया से एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोर का नाम सुभाष पुत्र करिया निवासी ग्राम गरोठन है। थाना सरपतहां के चोरी के एक मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। स्थानीय थाने का यह हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध जिले के स्थानीय थाना, कोतवाली, सरायख्वाजा, खुटहन, सरपतहां, गौराबादशाहपुर, मुंगराबादशाहपुर, चंदवक समेत आजमगढ़, अंबेडकरनगर के विभिन्न थानों में कुल 40 मुकदमे दर्ज हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم