Jaunpur News : ​हम होली भी खेलेंगे ईद भी मनाएंगे मोहब्बत के इस देश को प्यार से सजाएंगे : अभिषेक सिंह

जौनपुर। नगर के होली चाइल्ड एकेडमी स्कूल प्रांगण में फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा आयोजित होली व ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। नवरात्रि के पावन अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। जनपद व प्रदेश के कलाकारों ने भक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। एक दूसरे को अबीर व इत्र लगाकर गले मिलकर बधाई देने का काम हुआ। इस अवसर पर पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने कहा कि पूरे देश में जौनपुर एक ऐसा शहर है जहां से एकता प्रेम और सौहार्द भाईचारे का संदेश पूरे देश-दुनिया में जाता है। संस्था अध्यक्ष मिनाज शेख ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव सलमान शेख ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. विवेक श्रीवास्तव साल्वेशन हॉस्पिटल, हर्षवर्धन रघुवंशी, डॉ. अब्दुल कादिर खान, नन्हेंलाल वर्मा ने सभी को अंगवस्त्र एवं माला के साथ स्वागत किया। मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला संघ संचालक डॉ. सुभाष सिंह, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार, लोक सेवा आयोग सदस्य आरएन त्रिपाठी, पूर्व मंत्री कुंवर वीरेंद्र सिंह, प्रमुख सुनील यादव ममन, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका दिनेश टंडन रहे। इस अवसर  इंद्रभान सिंह इंदू, डॉ. अशोक रघुवंशी, नीरज सिंह, अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, वीरेंद्र सिंह, डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. क्षितिज शर्मा, अमित गुप्ता, डॉ. जंग बहादुर सिंह, नीलम सिंह, अमित गुप्ता, एआरटीओ सत्येंद्र सिंह, सरदार जसविंदर सिंह, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, ब्रह्मेश शुक्ला, नितिन सिंह, पप्पू माली, मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, निखिलेश सिंह, वासु अग्रहरि, दिनेश फौजी, प्रदीप सिंह रिंकू, शशांक सिंह रानू, विनय सिंह, रोहित सिंह, राजू दादा, साधना सिंह, ओपी नेता, डॉ. अंजना सिंह, राखी सिंह, पूनम जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, धर्मेंद्र मिश्रा, राहिल शेख, मोतीलाल यादव, आशीष माली, ऋषिकेश द्विवेदी, अंशु मौर्य, विवेक मौर्य, श्रवण जायसवाल, जावेद हाशमी, गणपति पूजा समिति के अध्यक्ष संजय जडवानी, अरशद कुरैशी, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, शिपिंग रघुवंशी, धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ. प्रिया सिंह, डॉ. आकांक्षा द्विवेदी, नीरज मौर्य, निहाल अंसारी, शशांक सिंह रानू, सरदार मनमोहन सिंह, सरदार तरनजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post