जौनपुर। ग्रामीण बैंक कर्मियों के आदर्श स्व. डीके मुखर्जी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन नगर के अहियापुर स्थित कैलाश नाथ के आवास पर किया गया। गौरतलब हो कि इसी स्थान पर स्व. डीके मुखर्जी द्वारा 40 वर्ष पूर्व गोमती ग्रामीण बैंक इम्लाइज एसोसिएशन के प्रथम कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया था। बता दें कि श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम स्व. डीके मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करी गई। जिसके बाद एनके मिश्र ने स्व. डीके मुखर्जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, वहीं शकील अहमद ने स्व. डीके मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे हम लोगों के दिल में हमेश जीवित रहेंगे। वहीं इस श्रद्धांजलि सभा में अभिषेक सिंह, डॉ. बालेन्दु सिंह, हरिमंगल मिश्रा, अश्विनी श्रीवास्तव, संजीव चौरसिया, गुलजार राम, प्रभात श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे। वहीं, इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन मिलन चतुर्वेदी ने किया।
Jaunpur News : डीके मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment