Jaunpur News : ​प्रादेशिक सम्मेलन में होगा शिक्षक समस्याओं पर गहन चिंतन : रमेश सिंह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई गुट) जौनपुर की एक बैठक प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह, प्रदेश मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति में जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता में तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज जौनपुर में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि आगामी 11 व 12 अप्रैल 2025 को केपी कम्यूनिटी सेन्टर प्रयागराज में होने वाला प्रादेशिक सम्मेलन ऐतिहासिक होगा जिसमें शिक्षक समस्याओं एवं शिक्षा के उन्नयन पर गहन चिंतन होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों की संख्या और उनके साधन की मॉनिटरिंग करते हुए अधिक से अधिक शिक्षक साथियों को सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षक संगठन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए जनपद के शिक्षकों का आह्वान किया कि प्रयागराज हमारा पड़ोसी जिला है  इसलिए अधिक से अधिक शिक्षक सम्मेलन में पहुंचे। जिलाध्यक्ष तेरस यादव एवं जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी ने शिक्षक साथियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले साथियों को अवकाश स्वीकृत है और आने-जाने एवं वहां रहने की उत्तम व्यवस्था रहेगी। सभी शिक्षक साथी हर्षोल्लास से सम्मेलन में प्रतिभाग करें। बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हसन सईद, प्रधानाचार्य इन्द्रपाल सिंह, बृजेश सिंह, सुनील कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, बद्रीनाथ सिंह, रामप्रकाश यादव, राहुल यादव, मणिपुर कुमार मिश्र, दिलीप कुमार सिंह, विनोद कुमार, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अवनीश कुमार मौर्य सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने सम्बोधित किया तथा सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم