Jaunpur News : सादीपुर प्वाइंट के विवाद को लेकर दोनो पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज

जफराबाद, जौनपुर। शनिवार की दोपहर हौज टोल प्लाजा बंदीपुर कट प्वाइंट के पास बैरियर लगाए जाने को लेकर उपजे विवाद में सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो में एक युवक को पिस्टल के साथ दबोचा जाने तथा एक निजी कार के फ्रंट शीशे पर  फायरिंग किए जाने के दो निशान के वीडियो वायरल हुए थे। इसके संबंध में शनिवार की ही देर रात्रि जलालपुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है। शनिवार को हौज टोल प्लाजा के बंदीपुर कट प्वाइंट के पास बैरियर लगाने को लेकर जलालपुर के कोड़री गांव के दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट फायरिंग इत्यादि से संबंधित आरोप लगाए हैं। जलालपुर कोड़री गांव निवासी आशुतोष सिंह ने जलालपुर थाने पर दी हुई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह शनिवार की दोपहर हौज टोल प्लाजा के पास मौजूद था। वहीं पर कोड़री गांव निवासी विकास सिंह हैप्पी से उसका टोल बैरियर को लेकर विवाद हो गया और विकास के पक्ष के लोगों ने उसे मारा पीटा और उसके अवैध असलहे छीनकर अपनी कार के फ्रंट शीशे पर उसे फसाने की नियत से दो राउंड फायर कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इसके विपरीत दूसरे पक्ष से विकास सिंह हैप्पी ने जलालपुर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका पिछले दो-तीन दिनों से हौज टोल प्लाजा पर खड़े होने को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें आशुतोष सिंह शनिवार की दोपहर असलहा लेकर आया और उसके पक्ष के लोगों को धमकाने लगा। इसके बाद उसके पक्ष के लोगों ने उसे पिस्टल सहित दबोच लिया और उसके लोगों ने असलहे को ले जाकर जलालपुर थाने में जमा कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर को लेकर केस को दर्ज कर लिया है और अपने स्तर से छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह का कहना है कि मामले में कुछ गिरफ्तार किए गए हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم