Jaunpur News : ​विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बच्चों को दिया स्वस्थ रहने का संदेश

जौनपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एनसीसी 96 बटालियन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल नवनीत सिंह एवं सूबेदार फिलिस एरॉन द्वारा श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। दोनों अधिकारियों द्वारा कॉलेज परिसर में स्थापित पूर्व सांसद बाबू कमला प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। दोनों अधिकारियों ने बच्चों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि भूषण मिश्र, वरिष्ठ प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, राजेश मिश्र,संजय कुमार तिवारी, व्यायाम शिक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह, कैप्टन शेर बहादुर मौर्य एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने भी बच्चों को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم