Jaunpur News : अयोध्या कैण्ट सुपर फास्ट में बम की सूचना पर पुलिस हलकान

मीरगंज, जौनपुर। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मे बंम होने की सूचना पर पुलिस हलकान रही। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खडी करके चेक की जा रही है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जाने वाली 22103 अयोध्या कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही प्रयागराज स्टेशन से आगे निकली किसी ने जीआरपी कन्ट्रोल रुम प्रयागराज को फोन पर सूचना दिया कि अयोध्या कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला बैग में बम लेकर यात्रा कर रही है। वह इंजन के 10वें बोगी में बैठी है। कन्ट्रोल रुम प्रयागराज ने यह सूचना लखनऊ कन्ट्रोल रुम को दी जिसके बाद आरपीएफ व जीआरपी जंघई को सूचना भेजी गयी। ट्रेन के जंघई पहुंचने से पहले जीआरपी प्रभारी प्रमोद यादव अपने हमराही विक्रम सिंह के साथ तथा आरपीएफ इन्सपेक्टर आलोक तिवारी अपने जवानों के साथ सतर्क हो गये। ट्रेन 1.15 मिनट पर जैसे ही जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची आरपीएफ एवं जीआरपी के लोगों ने ट्रेन में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मीरगंज एसओ रमेश कुमार व जंघई चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी भी अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गये और पूरी ट्रेन को खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान यात्रीओ में दहशत न फैले, यात्रियेां को सूचना नहीं दी गयी और यात्रिओं से सिर्फ इतना कहा गया कि कहीं किसी को कोई लावारिस बैग मिला है तो बता दें लेकिन कोई बैग नहीं मिला। ट्रेन एक घंटे से जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खडी है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم