Jaunpur News : पिकअप के टक्कर से दो की मौत, तीसरा घायल

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर केराकत मार्ग पर शुक्रवार को देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धर्मापुर बाजार के पास तेज रफ्तार पिकअप ने तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान अर्जुन चौहान (26) और विनोद चौहान (28) के रूप में हुई है। घायल युवक महेश चौहान (27) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। तीनों युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव के रहने वाले हैं। घटना उस समय हुई जब तीनों दोस्त लाइनबाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया में एक रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे। धर्मापुर बाजार के पास केराकत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم