Jaunpur News : ​नाबालिग से अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव में पुलिस टीम ने अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बताते हैं कि क्षेत्र के मझौरा गांव में बुधवार को एक 35 वर्षीय युवक ने उसी मोहल्ले के 9 वर्षीय बालक को बहला फुसला कर घर पर बुलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। रोते बिलखते हुए बालक ने घटना की आप बीती अपनी माता को बताई। पीड़ित बालक की माता ने गुरुवार को थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा थाना पर पंजीकृत मुकदमा धारा 3/4 पाक्सो एक्ट में आरोपी मो. खालिद निवासी मझौरा थाना खेतासराय को पुलिस बल ने क्षेत्र के बादशाही पोखरे के पास से दोपहर में गिरफ्तार कर लिया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم