Jaunpur News : ​निर्माणाधीन मकान से मालिक का मिला शव

सुइथाकला, जौनपुर। डीह अशरफाबाद गांव में शनिवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लखनऊ-बलिया मार्ग के किनारे स्थित एक निर्माणाधीन मकान से उसी के मालिक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान गांव निवासी 63 वर्षीय प्रभाकर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रभाकर सिंह कई दिनों से निर्माणाधीन मकान में ही रात गुजार रहे थे। शनिवार दोपहर तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो उनका पुत्र अकलेश सिंह उन्हें देखने मौके पर पहुंचा। वहां पिता का शव देखकर वह दंग रह गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची सरपतहां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के सिर व शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं और घटनास्थल पर खून भी बिखरा हुआ मिला है। घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं। थानाध्यक्ष सरपतहां अमित सिंह ने बताया कि मृतक के सिर में चोट के निशान मिले हैं। स्थिति स्पष्ट करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों पर कुछ कहा जा सकेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post