Jaunpur News : ​पिकअप-ब्रेजा में जोरदार टक्कर आधा दर्जन चोटिल

सिकरारा, जौनपुर। शनिवार सुबह 10 बजे के करीब जौनपुर-प्रयागराज हाईवे बीबीपुर इंटर कॉलेज के पास एक पिकअप और एक ब्रेजा में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बैठे आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए टक्कर इतना जबरदस्त था कि वहां पर सभी उपस्थित लोग यही कह रहे थे कि ईश्वर की कृपा से सभी लोग बाल-बाल बच गए। सभी लोगों को मामूली चोटे आई हैं। बताते हैं कि पिकअप चालक मो. यासीन निवासी सिकरारा मछलीशहर के आगे एक मैरिज हॉल से बचे हुए सामान को लेकर सिकरारा आ रहा था कि जौनपुर की तरफ से बहुत ही तीव्र गति से एक स्विफ्ट डिजायर कार आ रहा था कि उसने पिकअप गाड़ी में टक्कर मारते हुए आगे की तरफ निकल गया। मैं कुछ समझ पाता तब तक सामने से आ रही ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मारते हुए 200 मीटर दूर सड़क के किनारे जाकर पलट गई, जिसमें बैठे आकाश, किशन गुप्ता, चालक शिवशंकर मिश्रा, हर्ष सिंह, शशांक मिश्रा, कुलदीप त्रिपाठी घायल हो गए। सभी लोग एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे। सभी प्रयागराज निगम राजापुर के निवासी हैं, पूछने पर पिकअप चालक मोहम्मद यासीन ने बताया कि मेरे भी गाड़ी में कुल 5 लोग बैठे थे, सभी को चोटे आई हैं। पिकअप इस कदर पलटी थी कि उसका चारों पहिया ऊपर हो गया था। उसमें लदासारा सामान सड़क पर बिखर गया था। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिकरारा के नायाब दरोगा कमलेश कुमार ने एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल भेजा। जेसीबी मशीन बुलवाकर बीचों-बीच पलटी पिकअप को सड़क के किनारे  करवाया तब जाकर यातायात सुचार रूप से शुरू हो पाया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post