जौनपुर। शहर के एक रेस्टोरेंट में मंगलवार को पूर्व विधायक सदर एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग नदीम जावेद का 49वां जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मोहम्मद आरिफ़ खान शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया। शहर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ़ खान ने कहा कि नदीम जावेद ने सदर विधानसभा में विकास के क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य किये हैं जिन्हें जनता आज भी याद करती है। हम सब उनके जन्मदिन पर दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं और अपने शीर्ष नेतृत्व को प्रेरणास्रोत मानते हुए कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने और जनता की हितों के लिये आवाज़ उठाने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर, मज़हर आसिफ़, इंजीनियर क़ासिम मुस्तफ़ा, साद खान, मोहम्मद ताहिर, साजिद मानू, मोहम्मद अनवार, इस्तेखारुल, ज़ैद सिद्दीक़ी, जमाल अहमद, आशीष मौर्या समेत आदि उपस्थित रहे।
Jaunpur News : नदीम जावेद के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने काटा केक
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق