Jaunpur News : शिक्षा शेरनी का दूध है, जो जितना पीयेगा, उतना ही दहाड़ेगा: अनुराग सिंह

जौनपुर। शिक्षा शेरनी का वह दूध है जिसको जो जितना पीयेगा, उतना ही तेज दहाड़ेगा। उक्त बातें नगर के नईगंज में खुले ओम साईं वंडर किड्स स्कूल का उद्घाटन करते हुये समाजसेवी अनुराग सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले मुख्य अतिथि श्री सिंह के आगमन पर विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया। साथ ही बुकें भी भेंट किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत प्रधानाचार्य राकेश यादव ने किया। साथ ही प्रबन्धक दीपा यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस विद्या मन्दिर की शुरूआत क्षेत्रीय लोगों की सहूलियत को देखते हुये किया गया है। विद्यालय में प्ले ग्रुप से कक्षा दो तक का पठन—पाठन शुरू किया गया है। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم