Jaunpur News : ​मानवता के सिद्धांतों को देनी चाहिए प्राथमिकता : मंजू शास्त्री

जौनपुर। नगर के जगन्नाथ मंदिर हॉल रासमंडल में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज को एकता, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन आईएसडी इंस्टिट्यूट फॉर सोशल डेमोक्रेसी दिल्ली द्वारा किया गया था, जिसमें आज़ाद शिक्षा केंद्र, जौनपुर ने सहायक संस्था के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंजू शास्त्री ने कहा कि ईद मिलन का पर्व भाईचारे और आपसी एकता का संदेश देता है। हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए और धर्म, संस्कृति से ऊपर उठकर मानवता के सिद्धांतों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने रोजे रखने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। आईएसडी के यूपी कोऑर्डिनेटर समन्वयक अवधेश यादव ने कहा कि फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार और खुशियों की सौगात मिले, बार-बार। हम दुआ करते हैं कि अल्लाह से हर किसी को ईद का त्यौहार बार-बार मिले। इस अवसर पर संजय उपाध्याय ने कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। भारत की सांस्कृतिक धरोहर में विविधता में एकता की खूबसूरती है। कार्यक्रम में वक्ताओं अकरम आज़मी, अब्दुल हक़, भारत प्रसाद अटल, चन्दन राय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन अब्दुल्ला फारुख ने किया। दूसरे सत्र में नशिष्ट व काव्यगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता कारिजिया ने किया। कार्यक्रम में जौनपुर के कवि और शायरों ने अपनी कविता और शायरी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन शायरों में करिज़ा, अहमद अजीज, मुनीस जौनपुरी, खदील असर, आरपी सोनकर, अमृत प्रकाश, अहमद जौनपुरी, शांत जौनपुरी और मसीहा जौनपुरी ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम में रंग भर दिया। आज़ाद शिक्षा केंद्र के प्रमुख निसार अहमद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बिनू चौधरी, कुशाग्र श्रीवास्तव और आज़ाद शिक्षा केंद्र के साथी सुफ़ियान खान, नौशाद आदि का भी विशेष योगदान सराहनीय रहा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post