Jaunpur News : ​रेलवे किनारे अधेड़ का शव पाए जाने से सनसनी

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर शिवाला के सामने रेलवे लाइन से थोड़ी दूर रविवार की सुबह में एक अधेड़ का शव पाया गया। शौच के लिए गए लोगों ने शव देखकर शोर मचाया। वहां काफी लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची मड़ियाहूं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराया। वहां मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने शव की शिनाख्त लालमणि यादव 55 वर्ष निवासी महमदपुर थाना मड़ियाहूं के रूप में किया। सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान किया। मृतक के भाई राजमणि यादव ने बताया कि खाली इसके कारण उनके दिमाग की हालत ठीक नहीं थी रात में वह खाना खाकर घर पर सोए थे यहां कैसे पहुंचे यह समझ में नहीं आ रहा है सुबह शव मिलने की जानकारी होने पर यहां हम लोग पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post