Jaunpur News :​ जमीनी विवाद में थाने बुलाये गये व्यापारी ने उतरवाया थाने का बोर्ड

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर क्षेत्र में एक जमीनी विवाद की शिकायत पर थाने बुलाए गए व्यापारी द्वारा अपने मन मुताबिक़ निर्णय न लिए जाने पर थाने के बाहर लगा बोर्ड उतार लिया गया। व्यापारी द्वारा कोतवाली गेट पर पुलिस बोर्ड लगवाया गया था। बता दें कि स्थानीय पुलिस ने बीते शनिवार को अजीत वर्मा पुत्र छेदी लाल वर्मा निवासी अम्बेडकर नगर मोहल्ला का शान्ति भंग में चालान भेज दिया था जिससे नाराज परिजनों व प्रभारी में कहासुनी हो गया जिसके बाद लगा ग्लो साइन बोर्ड निकाल दिया गया। कोतवाली गेट पर लगा बोर्ड आदर्श ज्वेलर्स एंड साड़ी कलेक्शन द्वारा लगाया गया था। इस बाबत कोतवाली पुलिस का कहना है कि व्यापारी के मन मुताबिक कार्य न होने से वह खफा था। खुद के पैसे से बोर्ड लगवाने की बात कही गयी जिसके बाद बोर्ड उतारकर उसे दे दिया गया। वहीं इस कदम से नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم