रामपुर, जौनपुर। रामपुर विद्युत उपकेंद्र की खडगकपुर फीडर पर अकरा गांव में हाई टेंशन जर्जर तार की चपेट में आने से दो भैंसों मौके पर मौत हो गई। जर्जर हाईटेंशन तार होने की सूचना एक माह पूर्व ग्रामीणों ने एसडीओ को दे दिया था। इसके बावजूद एसडीओ ने जर्जर तार को सुधरवाने में आनाकानी किया जिसके कारण यह दुर्घटना हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर लटक रही तार को एसडीएम सुधरवा देते तो यह घटना नहीं होती। जानकारी के अनुसार अकरा निवासी गुड्डू यादव की भैंस लटक रहे हाईटेंशन तार के नीचे घास चरते-चरते चली गई जिसके कारण उनकी दो कीमती भैंस तार की चपेट में आ गई जबकि आसपास चर रही बाकी भैंस भाग गई। भैंस की लटक रहे तार की चपेट में आने की सूचना पर जब गुड्डू के परिजनों को लगी तो मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों भैंस बिजली की करंट की चपेट में आने से तड़प-तड़प कर मौत हो चुकी थी। भैंस मालिक के अनुसार दोनों भैंस लगभग एक लाख रुपए कीमत के ऊपर थी। ग्रामीणों की माना जाए तो एक माह पहले अकरा गांव निवासी धीरज सिंह विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर एसडीओ को लिखित सूचना दिया था कि स्कूल के पास से लेकर खेत तक 11000 का हाई टेंशन तार खेत के 2.5 फीट पर लटक रहा है। अगर आप इसको ऊपर नहीं किया गया तो कभी भी जान माल का नुकसान हो सकता है लेकिन एसडीओ ने शिकायतकर्ता की शिकायत को अनसुनी करते हुए जमकर लापरवाही किया और तार को दुरुस्त नहीं किया। जिसके कारण रविवार की दोपहर गांव के ही गुड्डू यादव की दो भैंस की असमय मौत हो गई।
Jaunpur News : हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो भैंस की मौत
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق