Jaunpur News : ​रंजिश में घर में घुस दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा

थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाल क्षेत्र के थानागद्दी चौक की अंतर्गत छतरीपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंग ने एक परिवार के पुरुष, महिला और बच्चों को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है, आरोपी फरार हैं। आरोप है कि छतरीपुर का निवासी रितेश सिंह के परिवार की आपसी रंजिश के चलते विपक्षी सर्वेश विश्वकर्मा व अन्य पांच लोगों ने बीती देर शाम घर में घुसकर पुरुष, महिला, बच्चों की जमकर पिटाई कर दी। घर में रखा सारा सामान तोड़फोड़ दिया और जिससे कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल हेतु इलाज पहुंचा और आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय का कहना है कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم