Jaunpur News : ​मौके पर जाकर करें शिकायतों का निस्तारण : डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील मड़ियाहूं के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने मामलों की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों शिकायतों को अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के प्रति सरकार बेहद संवेदनशील हैं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न किया जाये। मड़ियाहूं तहसील में विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से 18 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को हस्तान्तरित करते हुए तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, एसीएमओ सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم