Jaunpur News : भूसा बैंक बनाये जाने के लिए जनपदस्तरीय अनुश्रवण हुई बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जनपद में निराश्रित, बेसहारा गोवंश के लिए आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण के लिए दान एवं क्रय के माध्यम से भूसा संग्रह कर भूसा बैंक बनाये जाने के लिए जनपदस्तरीय अनुश्रवण बैठक हुई। बैठक में डीएम ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूसा खरीद की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। भूसा खरीदने के लिए यह सबसे उचित समय है। प्रत्येक ग्राम पंचायत से 20-20 कुंतल भूसा लेने के निर्देश दिए गए। पेट्रोलियम, ईंट भट्टा संघ, व्यापार संघ, जनपद के सम्भ्रांत नागरिकों सहित अन्य को भी इस अभियान में आगे आकर स्वेच्छा से भूसा दान करने की अपील की। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला में नियमित रुप से गोवंशों को नहलाया जाए, गोआश्रय स्थलों में साफ-सफाई होनी चाहिए। गौशालाओं में गोबर से खाद या वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाए जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला में नैपियर घास बोए जाए और इसके साथ ही अन्य किसानों को भी नेपियर घास लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व रामअक्षयबर चौहान, परियोजना निदेशक केके पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, उपजिलाधिकारीगण, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओपी श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी, सहित ग्राम प्रधानगण, खंड विकास अधिकारीगण, अध्यक्ष पेट्रोल पंप संघ, व्यापार संघ सहित अन्य उपस्थित रहे।    

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post