जौनपुर। अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध 1 से 30 अप्रैल तक परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश के अनुपालन में 11 अप्रैल को जनपद जौनपुर में अवैध, अनधिकृत, बिना वैध प्रपत्र संचालन, अवयस्कों द्वारा संचालन आदि अभियोगों के प्रति परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्रवाई संपादित की गई। जनपद में सिपाह चौराहा, लाइन बाजार, शाही किला एवं ओलंदगंज आदि स्थानों पर प्रवर्तन कार्रवाई की गई। अभियान के अंतर्गत सायं 5 बजे तक 25 वाहनों का चालान किया गया एवं 6 वाहनों को थानों में बंद किया गया एवं अन्य 110 ई-रिक्शा चालकों चेतावनी दी गई।
Jaunpur News : 25 ई-रिक्शा का हुआ चालान
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment