Jaunpur News : ​खड़े ट्रक में बाइक टकराया, पति की मौत, पत्नी घायल

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर केशवपुर गांव के पास रविवार को देर रात खड़े ट्रक में पीछे से जाकर बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गये। दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया जबकि पत्नी की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी मोहम्मद रफीक अपनी पत्नी बदरुन्निसा को बाइक से लेकर जौनपुर शहर से घर वापस लौट रहा था। वह केशवपुर गांव के पास पहुंचा था कि सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा। जिससे रफीक की मौत हो गयी। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post