चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में दोपहर 12 बजे सत्य नारायण मन्दिर के बाहर उत्तरी किनारे के पिलर के पास बंधे चुनरी में किसी दर्शनार्थी द्वारा दीपक अगरबती जलाने के कारण आग लग गई जिससे समय रहते मन्दिर में लगे अग्निशमन यंत्र से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, अन्यथा आग लगने की बड़ी घटना घट सकती थी। धुएं का गुब्बार तालाब की ओर देख लोग भयभीत हो गये। समय से पहले आग बुझा लिया गया। सत्य नारायण मन्दिर के पुजारी द्वारा बार—बार मना करने बाद बंधे चुनरी को हटाने के बाद भी दर्शनार्थी अगरबत्ती दीपक जलाकर पीलर पर चुनरी बांध देते हैं। विगत वर्ष विंध्याचल धाम में आग लगने की घटना को देखते हुए शीतला चौकियां धाम में शीतला चौकियां धाम मन्दिर महंत विवेकानंद ने दो अग्निशमन यंत्र मंदिर में लगाया है जिसकी समय—समय पर जांच की जाती है।
Jaunpur News : मन्दिर में दीपक बत्ती जलाने से लगी आग
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق