Jaunpur News : ​नवीन फाइन आर्ट कोचिंग का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। सावित्री कॉन्वेंट स्कूल अम्बेडकर तिराहा 13 सिविल लाइन रोड जौनपुर में एक नए अध्याय का प्रारंभ हुआ है, जहां नवीन फाइन आर्ट कोचिंग का उद्घाटन समारोह हुआ। कोचिंग संचालक कला विशेषज्ञ एवं शिक्षक नवीन विश्वकर्मा ने अपने पिता शिवकुमार विश्वकर्मा, सेवा निवृत्त सरकारी ऑडिट ऑफिसर के साथ मिलकर हस्तनिर्मित मां सरस्वती की पेंटिंग के आगे दीप प्रज्वलित किया और कोचिंग का प्रारंभ किया।
संचालक नवीन विश्वकर्मा ने कहा कि यह कोचिंग सेंटर मेरे सपनों का प्रतीक है, जहां मैं नये कलाकारों को उनके चित्रकला की बारीकियों को सुधारने में मदद कर सकता हूं। कोचिंग क्लासेस प्रत्येक दिन 3 बजे से 4 बजे तक चलेंगी। इस आर्ट कोचिंग में हर उम्र के लोग एडमिशन ले सकते हैं जिन्हें कला में रुचि हो। यह कोचिंग सभी उम्र के लोगों के लिए खुली है, चाहे वे बच्चे हों, युवा हों या वृद्ध। यहां पर कला के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जैसे कि पेंटिंग, ड्रॉइंग, स्केचिंग आदि। समारोह में डॉ. अजीत अस्थाना मैनेजर सावित्री कॉन्वेंट स्कूल, प्रीति यादव, रजत सुतर्धार, मनोज प्रजापति अ‌ध्यापक उमानाथ सिंह हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आदर्श पाठक, राजीव वर्मा, राहुल विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, अविचल शामिल थे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم