मड़ियाहूं, जौनपुर। समाजवादी पार्टी का चाल, चेहरा और चरित्र हमेशा से ही दलित और पिछड़ा विरोधी रहा है। उसका दलित उत्पीड़न तथा बाबा साहेब अम्बेडकर का अपमान करने का सदैव पुराना नाता है। यह बातें डा. अजय कुमार सिंह जिलाध्यक्ष मछलीशहर ने मड़ियाहूं नगर में समाजवादी पार्टी द्वारा अम्बेडकर जी के अपमान करने पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान कही। वास्तव में समाजवादी पार्टी ने एक कार्यक्रम के दौरान पोस्टर से बाबा साहेब अम्बेडकर का आधा चित्र काटकर उसके स्थान पर अखिलेश यादव का आधा चित्र जोड़कर बाबा साहेब का अपमान किया था, जिसकी जानकारी होने पर भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तथा समाजवादी पार्टी के इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और एक एक कार्यकर्ता द्वारा बाबा साहेब और उनके बनाएं गये संविधान का पूरी प्रतिबद्धता के साथ सम्मान किया जाता है जबकि सपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां दलित विरोधी है। इसके पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं तिराहे पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे नगर का पैदल भ्रमण कर सपा विरोधी नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। गांधी जी और भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम समाप्त किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले रंग की पट्टी बांध रखी थी। इस अवसर पर जिला महामंत्री मेहीलाल गौतम, आशीष सरोज, चंद्र प्रकाश पप्पू सिंह, पं. राज कृष्ण शर्मा, डा. श्याम दत्त, शिवशंकर गुप्ता, अखिल प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल, भगवान दास पटेल, विवेक गौतम, स्कंद पटेल, इंद्रेश तिवारी, सभासद चौरसिया, नितेश सेठ सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
Jaunpur News : अम्बेडकर और दलित विरोधी है सपा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment