Jaunpur News : ​विदेश से 35वें दिन घर पहुंचा शिवेंद्र का शव, मचा कोहराम

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तिलवारी गांव निवासी व मालवाहक जहाज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात शिवेंद्र सिंह का शव दुर्घटना के 35वें दिन बुधवार की भोर 4 बजे घर पहुंचा। ताबूत खुलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। शव खराब न होने पाए इसके चलते अंतिम दर्शन के लिए मात्र 10 मिनट ही घर रखा गया। उसके बाद पिलकिछा श्मशान घाट पर उसकी अंतेष्ठि कर दी गई। मृतक वर्षों से मर्चेंट नेवी में माल वाहक जहाज पर तकनीकी सहायक के पद पर रहकर नौकरी करता था। गत 27 मार्च को उसका जहाज इरान में पहुंचा था। जहां हुई दुर्घटना में शिवेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना की खबर लगते ही स्वजनों पर वज्रपात सा हो गया। शव घर लाने के लिए स्वजन शासन और प्रशासन हर जगह गुहार लगाई। मंगलवार को शव घर आना था। इधर शाम से ही मृतक के घर ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू हो गया लेकिन देर रात तक शव घर नहीं पहुंच सका। भोर में शव घर आते ही माता रेनू सिंह, पिता संदीप सिंह, बड़ी बहन शिवांगी, चचेरी बहन अनन्या, आर्या, चाची कुमकुम सिंह ताबूत से लिपट कर बिलख पड़ी। स्वजनों के करुण क्रंदन से गांव में शोक छा गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post