चंदवक, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने फेसबुक पर प्रभु श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने के मामलें में दर्ज मुकदमें में आरोपित किए गए वर्ग विशेष के तीन युवकों को बीरीबारी बाजार से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। बताते हैं कि बीरीबारी गांव निवासी जफर शाह पुत्र जैनु शाह, गुलफाम पुत्र शाह आलम व अकिम जावेद पुत्र यूसुफ शाह पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिनव सिंह गोलू के नेतृत्व में सीओ को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि फेसबुक पर प्रभु श्रीराम के विरुद्ध अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई। सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के साथ ही अशांति फैलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को बीरीबारी बाजार से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
Jaunpur News : प्रभु श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित तीन युवक गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق